देहरादून। प्रख्यात कवि, लेखक एवं गीतकार
पदमश्री प्रसून जोशी को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने के प्रस्ताव को राज्यपाल की स्वीकृति मिल गई है।
मामले में संस्कृति,धर्मस्व तथा तीर्थाटन प्रबंधन तथा धार्मिक मेला अनुभाग के सचिव हरि चन्द्र सेमवाल ने संस्कृति निदेशालय के महानिदेशक को पत्र लिखा है जिसमें उन्होने अवगत कराया की बीते 3 नवम्बर को पद्मश्री प्रसून जोशी को उत्तराखण्ड राज्य का ब्राण्ड एम्बेसडर बनाये जाने सम्बन्धी प्रस्ताव शासन के अनुमोदनार्थ उपलब्ध कराया गया था जिस पर
अब राज्यपाल ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसी क्रम में पद्मश्री प्रसून जोशी के साथ एम ओयू सम्पादित किये जाने के लिए आपको अधिकृत किया
जाता है साथ ही एमओयू सम्पादित किये जाने सम्बन्धी कार्यवाही कर वह शासन को बताए। उन्होंने लिखा की पद्मश्री प्रसून जोशी को राज्य का ब्राण्ड
एम्बेसडर मनोनीत करने के बाद राज्य सरकार द्वारा उनसे जो भी सेवायें ली जायेंगी उसमें जो वित्तीय देयता होगी उसके सम्बन्ध में पृथक से फैसला लिया जायेगा।