
देहरादून: लोक सभा सांसद गढ़वाल अनिल बलूनी ने कहा है कि बहुत समय से लंबित कंडी मोटर मार्ग व लालढांग – चिल्लरखाल मोटर मार्ग पर शीघ्र ही निर्णय होगा, और यह जल्दी ही बनकर तैयार होंगे। आज दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में कोटद्वार के एक शिष्टमंडल ने उनसे भेंट कर लालढांग – चिल्लरखाल मोटर मार्ग के डामरीकरण हेतु ज्ञापन सौंपा है। जिस पर गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने शिष्ट मंडल को त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिय…


