
लक्सर: उत्तराखंड के लक्सर में ठंड के मौसम में हीटर, गीजर और पानी गर्म करने के लिए बढ़े बिजली के उपयोग के कारण ऊर्जा निगम की निगरानी बढ़ गई है। इसी के तहत मंगलवार सुबह लक्सर में ऊर्जा निगम की टीम ने बड़ी छापेमारी की और बिजली चोरी के कई मामले सामने आए। हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में ऊर्जा निगम की टीम ने पांच गांवों में एक साथ छापेमारी की। इस दौरान 75 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई।



