उत्तराखंड: नैनीताल में नोएडा से आए ड्राइवर की कार में अंगीठी जलाने से मौत

Share Now

नैनीताल: नोएडा से पर्यटकों को लेकर नैनीताल आए टैक्सी चालक मनीष गंधार (सिरोहा, यमुनापार, मथुरा, उत्तर प्रदेश) की कार में अंगीठी की गैस से दम घुटने से मौत हो गई। चालक को सुबह कार में बेसुध कंबल ओढ़े हुए पाया गया। जानकारी के अनुसार मनीष गंधार शनिवार रात करीब 9 बजे सूखाताल पार्किंग में कार पार्क करके अंदर कोयले की अंगीठी जला कर सो गए। सुबह 8:30 बजे तक जब वह नहीं उठे…तो पार्किंग कर्मचारियों न…

Source


Share Now