
देहरादून: नवरात्र से पहले उत्तराखंड रोडवेज ने वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को एक बड़ी राहत दी है। परिवहन निगम ने देहरादून से कटरा और चंडीगढ़ रूट पर चलने वाली वोल्वो बसों के किराये में भारी कटौती की है। ये नई दरें शनिवार (कल) से लागू हो गई हैं। कटरा के लिए 341 की कटौती, चंडीगढ़ के लिए 273 सस्ता परिवहन निगम की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, देहरादून से कटरा जाने वाली वोल्वो बस क…


