रात को बैंक में चोरी और फिर पुलिस से मुठभेड़ पर पुलिस का अचूक निशाना और अपराधी लंगड़े पैर।

Share Now

आज तड़के सुबह पहले पहर में ही रुद्रपुर में ऐसी घटना घटित हुई जो आग की तरह पूरे शहर में फैल गई। जिसमें बदमाशों नें पहले देर रात रुद्रपुर हल्द्वानी रोड स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में चोरी की घटना को अंजाम दिया पर ऊधमसिंह नगर पुलिस की सजगता के चलते एक अपराधी भले ही मौके से फरार होनें में कामयाब हो गया हो पर दूसरा अपराधी मौके पर ही पुलिस की गस्ती टीम के हाथ चढ़ गया जिसे पुलिस जब निशांदेही के लिए शहर के मध्य स्थित मोदी मैदान ले जाया जहाँ पकड़े गए अपराधी भूप सिंह का दूसरा साथी उसका इंतजार कर रहा था पर कोहरे का फायदा उठा कर पुलिस की गिरफ्त में आया अपराधी भूप सिंह भाग कर झाड़ियों में घुस कर भागने का प्रयास करने लगा जहाँ पहले से ही उनके द्वारा एक बैग रखा गया था और अपराधी भूप सिंह नें पुलिस पर फायर झोंक दिया पर पुलिस नें भी बचाव में फायर किया जिसमें सीधा अपराधी के पैर में गोली लगी। और वहीं दूसरा अपराधी भागने में सफल हुआ।

घटना के मुख्य बिंदु।

शहर के बीचों बीच मोदी मैदान के निकट पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई ।

क्रॉस फायरिंग में अभियुक्त भूप सिंह के पैर में  गोली लगी।
 
घटना के उपरांत एसएसपी मणिकांत मिश्रा, सरकारी अस्पताल पहुंचकर अन्य पहलुओं से रूबरू हुए।

बैंक के अंदर घुसने में सफल हुआ था बदमाश ,हो सकती थी बड़ी वारदात।

गश्ती दल के सतर्कता से टला बड़ा हादसा।

पुलिस की सतर्कता के चलते मोके पर धरा गया बदमाश।

बिलासपुर का रहने वाला है अभियुक्त भूप सिंह, पूर्व में बिलासपुर में दर्ज है आपराधिक मुकदमे ।

अन्य आपराधिक इतिहास की जुटाई जा रही है जानकारी।

क्या है पूरा मामला।

दिनाँक 20/21जनवरी की रात्रि को ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र मे पुलिस के गश्ती दल ,गश्त कर रहे थे। तभी क्षेत्र में स्थित एक्सिस बैंक में एक संदिग्ध के होने की आहट सुनाई दी। नजदीक जाकर देखा तो बदमाश  बैंक एटीएम की खिड़की तोड़कर उसके एटीम को पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया।और बैंक के अंदर घुस गया है, गश्ती दल द्वारा तुरंत मौके पर उसको पकड़ा गया। पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि उसका एक साथी और है जो मोदी मैदान के पास उसका इंतजार कर रहा है। पुलिस टीम द्वारा उसे साथ लेकर मोदी मैदान ले जाया गया। जहां से वह घने कोहरे का फायदा उठा कर अचानक गच्चा देकर झाड़ियों के अंदर भाग गया तथा अगले ही पल उसके द्वारा झाड़ियों के पास से गश्ती दल पर फायर किया गया , पुलिस पार्टी द्वारा भी अपने रक्षण में  फायर किया गया जिस पर अभियुक्त के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया है, तत्पश्चात देखने पर उसके बगल मे खोखा कारतूस और तमंचे के अतिरिक्त एक बैग भी पड़ा था ,पूछने पर उसने बताया कि उसका साथी नाजिम निवासी बिलासपुर जो यहां उसके इंतजार में  था। जो मौके से  फरार हो गया। घायल को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया। आरोपी के अन्य साथी नाजिम की तलाश की जा रही है। अभियुक्त भूप सिंह बिलासपुर का रहने वाला है इसका पूर्व में बिलासपुर में आपराधिक इतिहास होना ज्ञात हुआ है, सरहदी जनपदों और उत्तर प्रदेश से इसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
अभियुक्त सरकारी अस्पताल में उपचार आधीन है, जिसे आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

जिले में एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा बदमाशों के लिए साफ संदेश जारी किया गया है तुम  शहर में आओ  तो सही, तुमसे निपटने को पुलिस हर तरीके से तैयार है। और एसएसपी मणिकांत मिश्रा के इसी संदेश की हल्द्वानी जेल में भी काफी चर्चा है।


Share Now