पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हरियाणा से पकड़ा गया लाखों की ठगी करने वाला साइबर ठग

Share Now

रुद्रपुर। 2014 से लोगों के साथ साइबर ठगी करने वाले आरोपी को फरीदाबाद, हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से तीन मोबाइल फोन, 5 सिम कार्ड, 6 डेबिड कार्ड 4 चैक बुक बरामद हुई है। आरोपी कई राज्यों के लोगों के साथ साइबर ठगी कर चुका है। साइबर सीओ कुमाऊं सुमित पांडेय ने बताया कि अक्टूबर 23 में 35 लाख की ठगी का मामला सामने आया था, जिसके बाद मामला साइबर थाने रुद्रपुर में पहुंचा। इस दौरान आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम का गठन किया गया। जांच में टीम द्वारा पाया गया कि आरोपी मध्यप्रदेश के मोरेना और इटवा उत्तरप्रदेश के विभिन्न बैंक खातों में धोखाधड़ी से धनराशि प्राप्त की गयी है। इन खातों से धनराशि नोएडा, दिल्ली और हरियाणा के कई एटीएम मशीनों से निकाली गयी थी। विवेचना के दौरान साईबर थाना पुलिस टीम द्वारा मास्टर मांइड व मुख्य आरोपी रवि कांत शर्मा को हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया की वह भारतीय रिजर्व बैंक का फर्जी कर्मचारी बनकर रिलायंस पॉलिसी की धनराशि आरबीआई में फंसने व टीडीएस के रुपये जमा करने के उपरान्त पॉलिसी का रुपया मिलने का झांसा देकर पालिसी में मुनाफा मिलने का लालच देता था। आरोपी ने बताया की उसने कंप्यूटर साइंस से बीटेक किया है।

 


Share Now