पिथौरागढ़ : मनोज रावत ने तृतीय माउण्ट एवरेस्ट एवं प्रथम इन्टरनेशनल ओपन ताइक्वांडो पूमसे चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक

Share Now

पिथौरागढ़ ::- जनपद पिथौरागढ़ के खिलाड़ी मनोज रावत ने 22 से 25 सितम्बर 2022 तक नेपाल के पोखरा में वर्ल्ड ताइक्वांडो के तत्वावधान एवं नेपाल ताइक्वांडो संघ द्वारा आयोजित हुई तृतीय माउण्ट एवरेस्ट एवं प्रथम इन्टरनेशनल ओपन ताइक्वाडो पूमसे चैम्पियनशिप में भारतीय ताइक्वांडो टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए दो अलग-अलग स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक प्राप्त किया उन्होंने दो स्वर्ण पदक जीतकर भारत की झोली में डाले। इससे पूर्व भी रावत द्वारा कई राष्ट्रीय/अर्न्तराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया जा चुका है।

आपको बता दें मनोज रावत वर्तमान में खेल विभाग के अधीन स्पोर्ट्स स्टेडियम, पिथौरागढ़ में ताइक्वांडो प्रशिक्षक के पद पर तैनात है वह खिलाड़ियों को ताइक्वांडो खेल में प्रशिक्षण देकर उच्च स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने का कार्य कर रहे है। जनपद सभी खेल प्रेमियों तथा खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाऐं दी है।


Share Now