हेल्थ टिप्स : शरीर में खुजली की समस्या से रहते हैं परेशान तो अपनाएं यह तरीका, मिलेगी राहत

Share Now

हेल्थ टिप्स ::- स्किन संबंधित परेशानी से सभी परेशान रहते है। कभी किसी खाने के चलते तो कभी किसी क्रीम या कॉस्मेटिक के चलते स्किन पर रैशेज, पिंपल और खुजली की समस्या होने लगती है। जो कई बार चेहरे और शरीर पर कई तरह के निशान भी छोड़ जाती है। स्किन एलर्जी फूड एलर्जी से काफी अलग होती है और काफी परेशान भी करती है। स्किन एलर्जी में कई बार शरीर में दाने, या फिर हल्के लाल धब्बे आने लगते हैं। स्किन एलर्जी खासकर तब होती है, जब कोई इरिटेंट या फिर एलर्जी आपकी त्वचा के संपर्क में आती है और आपका इम्यून सिस्टम उन्हें रोकने के लिए एंटीबॉडी रिलीज करती है।


नीम के पत्ते – खुजली वाले दाने से छुटकारा मिल जाए तो नीम की पत्तियों को उबालकर नहाने वाले पानी में मिला ले इससे खुजली से आराम मिलेगा।

एलोवोरा – इसका जैल प्रभावित जगह पर लगा सकते हैं। इससे खुजली से होने वाले संक्रमण और खुजली दोनों में राहत मिल सकती है। ऐसा करने से कुछ समय में ही खुजली खत्म हो जाएगी।

पुदीने के पत्ते- सेहत के लिए पुदीना काफी अच्छा माना जाता है। अगर स्किन पर खुजली हो रही है तो ऐसे में आप प्रभावित जगह पर पुदीने के पत्ते रगड़ लें। इससे खुजली में आराम मिल सकता है।

नारियल– स्किनकेयर के लिए सबसे बेहतरीन तेल है। इसमें मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं जो एलर्जी होने की स्थिति में यह त्वचा को सुरक्षित करता है। नारियल का तेल एलर्जी के कारण होने वाली खुजली को भी कम करता है।

ग्रीन टी बैग्स- इसके बाद पानी को ठंडा होने दें ठंडा होने के बाद एक कॉटन को इस पानी में डिप करें और प्रभावित जगहों पर लगाएं। इससे काफी आराम मिलता है।


Share Now