हिमांशु वैश्य की कोचिंग में एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी की डबल जीत, अब पंजाब में खेलेगी नॉर्थ जोन

Share Now

राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग में रविवार को आयोजित कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतरमहाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष और महिला दोनों वर्गों में जीत दर्ज की।

पुरुष टीम में आशीष रौतेला, क्षितिज आज़ाद, विकास, मयान और सायम, जबकि महिला टीम में उन्नति सक्सेना, चांदिनी, हरिशिता, चित्रांक्षा और सौम्या यादव शामिल रहीं।

कोच हिमांशु वैश्य ने बताया कि यह सफलता खिलाड़ियों की मेहनत और अनुशासन का परिणाम है। उन्होंने कहा कि अब टीम नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता, जो जल्द ही पंजाब में आयोजित होगी, में हिस्सा लेगी।

मुख्य अतिथि डॉ. मनीषा तिवारीडॉ. विपिन चौबे ने विजेता टीमों को शुभकामनाएं दीं।


Share Now