विशाखापट्टनम की हार ने भारत के नाम कराया शर्मनाक रिकॉर्ड, कागजी शेरों की उपाधि को बल्लेबाजों ने किया चरितार्थ

Share Now

विशाखापट्टनम में ऑस्ट्रेलिया के सामने टीम इंडिया ने पूरी तरह सरेंडर कर दिया. कप्तान रोहित शर्मा की इस मैच में वापसी हो रही थी और फैन्स को उम्मीद थी कि आज ही टीम इंडिया इस सीरीज को अपने नाम कर लेगी. लेकिन दूसरे वनडे में जो हुआ वह लंबे वक्त तक भारतीय फैन्स को याद रहेगा. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 234 गेंद रहते 10 विकेट से इस मैच में करारी मात दी. 
 
कहने को यह वनडे मैच था, लेकिन दोनों पारियों को मिलाएं तो सिर्फ 37 ओवर में ही पूरा खेल खत्म हो गया. टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 117 रन बनाए, जहां भारतीय बल्लेबाजों से इस पिच पर रन नहीं बन रहे थे. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 11 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. 
 
दूसरे वनडे का स्कोरबोर्ड-
•    भारत- 117/10, 26 ओवर
•    ऑस्ट्रेलिया- 121/0, 11 ओवर
 
विशाखापट्टनम में आखिर क्या हुआ?
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी दी. मैच से पहले यहां बारिश हुई थी, लेकिन किसी को उम्मीद नहीं थी कि मैच में भी भारत की उम्मीदों पर ऐसा पानी फिर जाएगा. टीम इंडिया की शुरुआत ही खराब हुई थी और पहले ओवर में ही विकेट गिर गया था. मिचेल स्टार्क की खतरनाक बॉलिंग के आगे भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से सरेंडर कर गए और देखते ही देखते भारत का स्कोर 49-5 हो गया था. 
 
 
भारत की ओर से सिर्फ 4 बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा छुआ. कुल 26 ओवर में ही टीम इंडिया ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क को 5 विकेट मिले, शॉन एबेट ने 3 और नाथन एलिस ने 2 विकेट लिए. 
 
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
टीम इंडिया जहां यहां एक-एक रन बनाने के लिए तरस रही थी, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने यहां कमाल की बल्लेबाजी की. सिर्फ 118 रनों के टारगेट को दोनों ने 66 बॉल में ही हासिल कर लिया. मिचेल मार्श ने 36 बॉल में 66 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के शामिल रहे. ट्रेविस हेड ने 30 बॉल में 51 रन बनाए और देखते ही देखते पूरा मैच ही खत्म हो गया.
 
वनडे में भारत की सबसे बड़ी हार (बॉल के हिसाब से)
•    234 बॉल बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2023
•    212 बॉल बनाम न्यूजीलैंड, 2019
•    209 बॉल बनाम श्रीलंका, 2010
 
वनडे में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी जीत (बॉल के हिसाब से)
•    बनाम अमेरिका, 253 बॉल-9 विकेट, 2004
•    बनाम वेस्टइंडीज़, 244 बॉल-9 विकेट, 2013
•    बनाम भारत, 234 बॉल-10 विकेट, 2023
 
सबसे कम वनडे स्कोर, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (भारत में)
•    भारत- 117, विशाखापट्टनम 2023
•    ऑस्ट्रेलिया- 141, अहमदाबाद, 1986
•    भारत- 148, वडोदरा 2007
 
 सबसे कम वनडे स्कोर, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
•    भारत- 63, सिडनी 1981
•    भारत- 100, सिडनी 2000
•    ऑस्ट्रेलिया- 101, पर्थ 1991
•    भारत- 117, विशाखापट्टनम 2023 
 
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज़
पहला मैच- भारत 5 विकेट से जीता
दूसरा मैच- ऑस्ट्रेलिया 10 विकेट से जीता
तीसरा मैच- 22 मार्च, चेन्नई
 
हार का जिम्मेदार कौन?
टीम इंडिया इस वक्त वनडे रैंकिंग में नंबर-1 टीम है, लेकिन इस मैच में जिस तरह का खेल देखने को मिला है वह बिल्कुल भी वैसा नहीं है. ऐसे में सवाल उठता है कि इस हार का जिम्मेदार कौन रहा है. एक तरह से देखें तो इस मैच में पूरी टीम का ही बुरा हाल रहा. शुभमन गिल दोनों वनडे मैच में नहीं चले हैं, कप्तान रोहित शर्मा ब्रेक के बाद लौटे तो फ्लॉप हो गए. 
 
उनके अलावा सूर्यकुमार यादव लगातार दूसरे मैच में अपनी पहली बॉल पर ही आउट हो गए. टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने इस मैच में 31 रन बनाए जो कुछ हदतक क्रीज़ पर टिक पाए. लेकिन पूरी बल्लेबाजी यूनिट ही फ्लॉप रही. अगर टीम 117 रन ही बनाए तो बॉलर्स के सामने अलग ही प्रेशर होता है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने जिस तरह 11 ओवर में बल्लेबाजी की वह पूरी तरह से डोमिनेट करना कहा जाएगा. 

Share Now