बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का ख़ूनी खेल,बीजेपी नेता की कर दी हत्या!

Share Now

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने बुधवार को एक भाजपा एसटी मोर्चा के जिला मंत्री काका अर्जुन की हत्या कर दी। बीजापुर में नक्सलियों का खूनी खेल लगातार जारी है। अब तक तीन दिनों के अंदर नक्सलियों ने तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। सोमवार से शुरू हुए मर्डर का सिलसिला अब भी जारी है। इल्मीड़ी के पूर्व सरपंच और बीजेपी नेता काका अर्जुन की नक्सलियों ने हत्या कर दी। धारदार हथियार से उन्हें मौत के घाट उतार डाला। इस घटना के बाद नक्सलियों ने मौके पर पर्चे फेंके हैं। जिसमें माओवादियों के मद्देड एरिया कमेटी ने, बीजेपी नेता काका अर्जुन की हत्या की जिम्मेदारी ली है।

नक्सलियों ने भाजपा नेता को बीजेपी में काम न करने की चेतावनी दी थी। बीजेपी के उपाध्यक्ष रमन सिंह ने इस घटना पर ट्वीट कर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। बीजेपी की तरफ से इसे टारगेट किलिंग कहा जा रहा है। बीजेपी नेता लगातार बघेल सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। सीएम बघेल ने इस घटना पर एमपी के अमरकंटक में प्रतिक्रिया दी उन्होंने इसे नक्सलियों की बौखलाहट बताया है। सोमवार को आईपेंटा इलाके से एक ग्रामीण का शव मिला था। ग्रामीण का नाम धुर्वा धर्मैया है। इसे इल्मिडी के ऐपेंटा गांव से नक्सलियों ने उठाया था।18 जून की रात को इसका अपहरण किया फिर 19 जून को धुर्वा धर्मैया की लाश गांव के पास मिली। इसके बाद मंगलवार को बीजापुर के पटकुटरू में नक्सलियों ने एक सहायक आरक्षक संजय कुमार वेजा को मौत के घाट उतार दिया। वह अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए आए हुए थे। सहायक आरक्षक के रिश्तेदार के घर में घुसकर नक्सलियों ने उनकी हत्या कर दी। इल्मीड़ी के पूर्व सरपंच और बीजेपी नेता काका अर्जुन का मर्डर नक्सलियों ने किया है।


Share Now