
नैनीताल की आशा आर्य ने अपनी मेहनत लगन व कठिन परिश्रम से राष्ट्रीय पात्रता ( यूजीसी नेट ) की परीक्षा उत्तीर्ण की है ।
आशा के पिता गोपाल राम आर्य बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल में कार्यरत है व उनकी माता बची देवी एक गृहणी है । बता दें की आशा एक निर्धन परिवार से ताल्लुक रखती हैं, इसके बाद भी उन्होंने कभी निर्धनता को अपनी कमजोरी नही बनने दिया, और अपनी दिन रात की कड़ी महेनत से इस परीक्षा को पास किया। आशा का परिवार मूलरूप से टिटरी स्याल्दे भिकियासैंण अल्मोड़ा का रहने वाले है । आशा ने इस सफलता का श्रेय अपनी माता पिता व गुरुजनों को दिया है।
आशा के इस सफलता पर शिल्पकार सभा के महामंत्री रमेश चन्द्रा व संजय कुमार समेत क्षेत्रवासियों ने खुशी व्यक्त की है।







