नैनीताल। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक 01 दिसंबर (गुरुवार) को 11ः30 बजे से जिला कार्यालय सभागार नैनीताल में बैठक आयोजित की जायेगी।
इस आशय की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी(प्र0) शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि बैठक में आधार पंजीयन तथा अपडेट केंद्रों की आवश्यकता एवं आधार केंद्र की उपलब्धता सुनिश्चित करना, सभी आयु वर्ग हेतु आधार संतृप्तता तथा बच्चों की आवश्यक बायोमेट्रिक को अद्यतन करना, यू0आई0डी0ए0आई0 राज्य रजिस्ट्रार व सी0एस0सी0 ई-गवर्नेंस द्वारा जिला/तहसील/ब्लाक स्तर पर आधार सेवा केंद्रों की स्थापना का अनुश्रवण करना, आधार आधारित जन्म पंजीकरण का (आधार लिंक बर्थ रजिस्ट्रेशन) क्रियान्वयन, आधार में मोबाइल नंबर गठन किए जाने की प्रगति का अनुश्रवण, आधार का विभिन्न योजनाओं में उपयोग एवं संबंधित प्रकरण, आधार से संबंधित धोखाधड़ी की गतिविधियों का अनुसरण करना, आधार पंजीकरण केंद्र ऊपर होने वाली गतिविधियों संबंधित शिकायतों का अनुश्रवण किया जायेगा।