हल्द्वानी। जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशन में शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान आयोजन खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज तथा एमबी इंटर कॉलेज हल्द्वानी में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चंद त्रिपाठी ने भावी मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, वोटर आईडी कार्ड बनने के बाद ही आप मतदान करने के हकदार हो सकते हैं।
स्वीप टीम नैनीताल के सदस्य गौरीशंकर काण्डपाल ने बताया कि, संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 9 नवंबर से 8 दिसंबर तक बृहद रूप से संपूर्ण भारत के साथ-साथ उत्तराखंड में संचालित किया जा रहा है ।
खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज में उनके द्वारा फॉर्म 6,6ए, 7,फॉर्म 8 की विस्तृत जानकारी प्रदान की । बच्चों के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित पोस्टर,स्लोगन,निबंध तथा कविता सुनाई । शिक्षिका मोहिता काण्डपाल के द्वारा मतदाता जागरूकता गीत भावी मतदाताओं को अभियान से जुड़ने का आह्वान किया।
गिरीश तिवारी ने बच्चों को फॉर्म 6 भरने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट की जानकारी प्रदान की।
प्रधानाचार्या कमला शैल के द्वारा विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता शपथ दिलवाई।
एमबी इंटर कॉलेज में उपस्थित बीएलओ की टीम ने फॉर्म 6,6ए,7, 8 भरवाए तथा बच्चों को घर बैठे बैठे ऑनलाइन माध्यम से वोटर आईडी कार्ड बनाने की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या कमला शैल के अतिरिक्त मोहिता काण्डपाल,एमबी इंटर कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य विनोद जोशी,गिरीश तिवारी, ऋचा शुक्ला,विनोद जोशी, बीएलओ निर्मला लटवाल, हरेंद्र बिष्ट तथा मंजू बिष्ट आदि उपस्थित रहे।