नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अब एक और नई पहल शुरू की है जिसके तहत WHO द्वारा आज ‘तंबाकू छोड़ो ऐप’ (Quit Tobacco App’) लॉन्च किया गया। जो कि सिगरेट की लत छुड़ाने में सहायता करेगा और धूम्रपान रहित और अन्य नए उत्पादों सहित सभी रूपों में तंबाकू का उपयोग बंद किया जा सकेगा। तंबाकू हर रूप में घातक है। लोगों को तंबाकू छोड़ने का समर्थन करने के लिए इस ऐप जैसे नवीन दृष्टिकोणों की बहुत आवश्यकता है। डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की निदेशक डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह कि तंबाकू को छुड़वाने के लिए ऐप लॉन्च हो रहा है।