नई दिल्ली। आज रविवार, 26 फरवरी 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात प्रोग्राम का 98वां एपिसोड है। पीएम मोदी का ये रेडियो कार्यक्रम हर महीने के आखिरी रविवार को किया जाता है। इससे पहले पीएम मोदी ने 29 जनवरी को मन की बात कार्यक्रम किया था। इस दौरान उन्होंने पद्म पुरस्कार पाने वाले लोगों के जीवन से जुड़ी जानकारी लोगों के बीच बताई थी।
क्या बोले मन की बात में पीएम मोदी
‘मन की बात’ की बात में हमारे द्वारा story telling की भारतीय विधाओं पर बात की गई तो इनकी प्रसिद्धि भी दूर-दूर तक पहुंची- पीएम मोदी
जब 'मन की बात' की बात में हमने story telling की भारतीय विधाओं पर बात की तो इनकी प्रसिद्धि भी दूर दूर तक पहुंच गई।
– पीएम @narendramodi #MannKiBaat pic.twitter.com/GD8gZkbpyR
— BJP (@BJP4India) February 26, 2023
समाज की शक्ति से किस तरह देश की शक्ति में बढ़ोतरी होती है ये ‘मन की बात’ के अलग-अलग एपिसोड में हमने देखा- पीएम मोदी
समाज की शक्ति से कैसे देश की शक्ति बढ़ती है ये हमने 'मन की बात' के अलग-अलग एपिसोड में देखा है।
– पीएम @narendramodi#MannKiBaat pic.twitter.com/aXWqR3iQDU
— BJP (@BJP4India) February 26, 2023
‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने कहा कि जब भारतीय खिलौनों की बात हुई तो देश के लोगों ने इसे भी इसमें हाथों हाथ बढ़ावा ला दिया
'मन की बात' में जब भारतीय खिलौनों की बात हुई तो देश के लोगों ने इसे भी हाथों हाथ बढ़ावा दिया।
– पीएम @narendramodi#MannKiBaat pic.twitter.com/0Iyqze8a36
— BJP (@BJP4India) February 26, 2023
देश में भारतीय खेलों के जुड़ने की, इनमें रमने की, सीखने की एक लहर सी उठ गई है- पीएम मोदी
मुझे वो दिन याद है,जब हमने 'मन की बात' में भारत के पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहन की बात की थी। उस समय देश में एक लहर सी उठ गई भारतीय खेलों के जुड़ने की, इनमें रमने की, सीखने की।
– पीएम @narendramodi #MannKiBaat pic.twitter.com/szJbzWpHs6
— BJP (@BJP4India) February 26, 2023
‘मन की बात’ को सभी लोगों ने एक जनभागीदारी की अभिव्यक्ति का अद्भुत प्लेटफॉर्म बनाया- पीएम मोदी
'मन की बात' को आप सभी ने जनभागीदारी की अभिव्यक्ति का अद्भुत प्लेटफॉर्म बना दिया है।
– पीएम @narendramodi #MannKiBaat pic.twitter.com/MPnICT1a1R
— BJP (@BJP4India) February 26, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाज की शक्ति से ही देश की शक्ति बढ़ती है।