हर बच्चा कुछ न कुछ बनने के सपने ज़रूर देखता है। कोई क्रिकेटर बनाना चाहता है तो कोई फ़िल्म का हीरो। लेकिन हम आपको एक ऐसे बच्चे के बारे में बताते जो बिना पढ़े लिखे ही कुछ बनना चाहता है, और इस बच्चे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो देख कर इंजीनियर तो ज़रूर रो पड़ेंगे और आप हंसते हंसते लोटपोट हो जाओगे। इस वायरल वीडियो में बच्चे ने इंजीनियर की गजब बेइज्जती कर डाली है। जी हां! दरअसल बच्चे की बच्चे की मम्मी उसे पढ़ा रही होती है और तभी वह पढ़ाई की से रोने लग जाता है,उसकी मम्मी देर तक पढ़ाई करने पर जोर डालती है, लेकिन वह बच्चा रोते हुए कहता है कि स्कूल में तो आधे घंटे पढ़ना पड़ता हूँ न,उसकी मम्मी बोलती हैं कि पढ़ोगे तभी तो डॉक्टर, पुलिस बनोगे. यह सुनकर बच्चा और रोने लग जाता है और कहता है कि इंजीनियर बनना है, क्योंकि इंजीनियर पढ़ाई नहीं करते।” बच्चे को लगता है कि इंजीनियर बनने के लिए शायद पढ़ाई नही करनी पड़ती,कोई भी इंजीनियर बन जाता होगा।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो गया है। बच्चे का रोते हुए यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है और इंजीनियर्स का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।