रामनगर में पिछली 22 अगस्त को झारखंड प्रदेश से कुछ पर्यटको का एक दल रामनगर भ्रमण पर आया था। जो सभी ग्राम क्यारी के एक रिसॉर्ट में रुके हुए थे। जहां रिसॉर्ट से उसी दिन एक पर्यटक लापता हो गया था । जिसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कोई पता नहीं चला । जिसके बाद आज शुक्रवार को लापता हुए पर्यटक का कंकाल कोतवाली पुलिस ने वन कर्मियों की सूचना पर क्यारी क्षेत्र के जंगल से बरामद किया है।
मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि हेमन्त चन्दवानी पुत्र मनोहर लाल थाना रामगडा जयपुर राजस्थान की तहरीर के आधार पर सुनील टोप्पो पुत्र स्व0 अन्प्रेस टोप्पो निवासी ग्राम ललका टोली थाना पाकर डांड जिला सिमडेणा झारखण्ड उम्र 38 वर्ष की गुमशुदगी दर्ज हुई थी । वन कर्मी गोविन्द गोस्वामी द्वारा सूचना दी कि क्यारी में जंगल में एक व्यक्ति का कंकाल पड़ा हुआ है । सूचना पर पुलिस टीम को घटनास्थल से चेकदार कमीज व हल्के हरे रंग की पेन्ट व कमीज की जेब से 250 रुपये तथा एक मोबाइल फोन एमआई कम्पनी का बरामद हुआ है ।
जिस सम्बन्ध में पुलिस ने मृतक के परिजनो को सूचित कर दिया है । बरामदा कंकाल का पंचायतनामा एंव पोस्टमार्टम की कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।