देश के विभिन्न राज्यों में कराई जा रही ( CTET ) के होने वाले कुछ एग्जाम को कैंसिल कर दिया गया है।
बता दें कि CBSE पूरे देश में 16 दिसंबर से 13 जनवरी तक कंप्यूटर आधारित CTET ऑनलाइन पेपर करा रहा है और इसकी जिम्मेदारी मेसर्स TCS limited को सौंपी गई है। जिसका 16 दिसम्बर को पहली पाली में हुआ पेपर सफलतापूर्वक हुआ मगर दूसरी पाली में होने वाले पेपर में कुछ तकनीकी समस्या आ गए जिस वजह से 16 दिसंबर की दूसरी पाली और 17 दिसम्बर की दोनों पालियों में होने वाली परीक्षाओं को कैंसिल कर दिया गया है। हालांकि 20 दिसंबर से होने वाली परीक्षाएं अपने तय समय पर होंगी।
परीक्षा करा रही कंपनी TCS का कहना है कि उनके द्वारा रद्द किए गए पेपर जल्द कराए जाएंगे। इसके लिए नई तारीख घोषित की जाएगी। TCS operation executive अमित कुमार पांडेय ने बताया कि सर्वर में गड़बड़ी के कारण CTET पेपर देने आये 210 बच्चों के पेपर नही हो पाया। जिन्हें फिर से जल्द ही कराया जाएगा।