वरिष्ठ पत्रकार रवीश तिवारी का 40 वर्ष की उम्र में शनिवार को कैंसर के चलते निधन हो गया वह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। रवीश तिवारी इंडियन एक्सप्रेस के नेशनल पॉलिटिकल एडिटर थे। रवीश तिवारी के निधन पर प्रधानमंत्री समेत कई हस्तियों ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके कहा- “किस्मत ने रवीश तिवारी को बहुत जल्दी ही हमारे बीच से छीन लिया। मीडिया की दुनिया में एक चमकती प्रतिभा का अंत हो गया। मुझे उनकी रिपोर्ट बहुत अच्छी लगती थी। वह अंतर्दृष्टिपूर्ण और विनम्र थे। उनके परिवार और कई दोस्तों के प्रति संवेदना. ओम शांति.”
राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, ‘रवीश तिवारी के लिए पत्रकारिता एक जुनून था। उनके पास रिपोर्टिंग और तीक्ष्ण कमेंट्री के लिए एक गहरी आदत थी। उनका अचानक और चौंकाने वाला निधन मीडिया में एक अलग आवाज को दबा दिया। उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति मेरी संवेदनाएं.’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार रवीश तिवारी का असामयिक निधन अत्यंत दुखद है। उनके परिवार, दोस्तों और न्यूज़ रूम के सहयोगियों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।