टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने गुरुवार को एयर इंडिया के कर्मचारियों के लिए संदेश लिखा।
जिसमें चंद्रशेखरन ने कहा, ‘‘हम एयर इंडिया को टाटा समूह में वापस पाकर उत्साहित हैं और इसे वैश्विक स्तर की एयरलाइन बनाने को पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। मैं एयर इंडिया के सभी कर्मचारियों का हमारे समूह में पूरी गर्मजोशी के साथ स्वागत करता हूं। मैं सभी के साथ मिलकर काम करने के लिए बेताब हूं। पूरा देश देखना चाहता है कि हम साथ में क्या उपलब्धियां हासिल करेंगे।’’
चंद्रशेखर ने कहा कि “जबसे एयर इंडिया के टाटा के पास वापस आने का एलान हुआ है, तबसे लोगों की जुबान पर एक ही शब्द है: ‘घर वापसी’। इतने सालों बाद एयर इंडिया का टाटा परिवार में स्वागत करते हुए हमें गर्व हो रहा है।” वहीं उन्होंने कहा कि “बाकी लोगों की तरह ही मैं भी एयर इंडिया के सुनहरे इतिहास की कहानियों को याद करता हूं। एयर इंडिया के साथ मेरी पहली फ्लाइट दिसंबर 1986 में हुई थी और मैं कभी नहीं भूल सकता कि तब इस एयरलाइन में बैठकर उड़ान भरने के बाद मुझे कितना स्पेशल महसूस हुआ था। उन्होंने कहा कि हमारी यादें काफी अच्छी हैं और अब ये आगे देखने का समय है।”