नीट पीजी प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हुई शुरू, सम्बंधित जानकारी पढ़िए लिंक पर

Share Now

नीट पीजी प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज 15 जनवरी, 2022 से शुरू हो गई है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज आज से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, पीजी परीक्षा के लिए आज दोपहर 3 बजे से रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन कर देगा। इच्छुक उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 4 फरवरी की रात 11:55 बजे तक चलेगी। आखिरी तिथि के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

बता दें कि नीट पीजी 2022 आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत- 15 जनवरी 2022 (शाम 3 बजे से) शुरू होगी।

वहीं नीट पीजी 2022 आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 4 फरवरी 2022 (रात 11:55 बजे तक) है, आवेदन करेक्शन प्रक्रिया- 8 फरवरी 2022 से 11 फरवरी 2022, गलत फोटो को सुधारने के लिए करेक्शन विंडो ओपन- 24 फरवरी 2022 से 27 फरवरी 2022, नीट पीजी 2022 एडमिट कार्ड- 7 मार्च 2022, नीट पीजी 2022 परीक्षा तिथि- 12 मार्च 2022, नीट पीजी 2022 रिजल्ट की तारीख- 31 मार्च 2022

नीट पीजी प्रवेश परीक्षा के लिए ऐसे करें अप्लाई

नीट पीजी प्रवेश परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले उम्मीदवारों को NBEMS की आधिकारिक साइट natboard.edu.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध नीट पीजी 2022 लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण कराना होगा। आवेदन पत्र भरें और आवश्यक विवरण अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें। आपका आवेदन जमा कर दिया गया है।एक बार पेज को डाउनलोड करने के बाद और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें। नीट पीजी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदकों को शुल्क के रूप में 4,250 रुपये देना होगा। वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के रूप में 3,250 रुपये का भुगतान करना होगा।


Share Now