नैनीताल ::- कुमाऊं विश्वविद्यालय के भूगर्भ विज्ञान विभाग के प्रो संतोष कुमार को 2919 के लिए नेशनल जियोसाइंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
भारत सरकार खान एवं खनिज मंत्रालय द्वारा यह पुरुस्कार दिया जाता है। प्रो.संतोष कुमार पूर्व में भूगर्भ विभाग के विभागाध्यक्ष ,डीन साइंस ,निदेशक आईक्यूए सी भी रह चुके है। उन्हे यह पुरुस्कार 12 जुलाई को दिल्ली में दिया जायेगा।
प्रो.कुमार की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो.एन के जोशी, शोध निदेशक प्रो.ललित तिवारी,निदेशक डीआईसी प्रो.संजय पंत डीन साइंस, प्रो.एबी मेलकानी,डॉ. आशीष तिवारी,डॉ. महेश आर्य सहित कुमाऊं यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन कूटा ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है तथा विश्वविद्यालय का गौरव बताया है।