पंजाब में पीएम मोदी की चूक को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चिंता व्यक्त की, राष्ट्रपति पीएम से करेंगे मुलाकात

Share Now

पंजाब में बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चिंता व्यक्त की है। इतना ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री मोदी से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करने वाले हैं। सरकारी सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति ने पंजाब में हुए घटनाक्रम को लेकर चिंता व्यक्त की है। पूरे मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने कहा कि पीएम मोदी राष्ट्रपति से मुलाकात करके उन्हें पूरे घटनाक्रम की जानकारी देंगे। इसके अलावा सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की मीटिंग भी इस मसले पर बुलाई गई है। इस बैठक में पीएम नरेंद्रफ़ मोदी की सुरक्षा और घटना को लेकर चर्चा हुई।

पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को पंजाब के फिरोजपुर में एक रैली में जाने वाले थे। इस रैली में वह 42,750 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का ऐलान करने जा रहे थे, लेकिन उनका एक काफिला फ्लाईओवर पर 20 मिनट तक फंसा रहा। यह घटना किसानों के एक संगठन की ओर से प्रदर्शन के चलते हुई। पीएम मोदी के काफिले के फंसने को सुरक्षा में गंभीर चूक का मामला माना गया और इसे लेकर भाजपा ने कांग्रेस की पंजाब सरकार पर तीखा हमला बोला। इससे पहले गुरुवार को सुबह यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंच गया, जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होने वाली है। इसके अलावा पंजाब सरकार की ओर से सुरक्षा में चूक की जांच के लिए एक हाईलेवल कमिटी के गठन का भी फैसला लिया गया है।


Share Now