अल्मोड़ा : एनएसएस स्थापना दिवस के अवसर पर एक दिवसीय शिविर ,लोकल फॉर वोकल थीम पर आधारित ऐपण प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का आयोजन

Share Now

अल्मोड़ा::- राजकीय महिला पॉलिटेक्निक अल्मोड़ा में एनएसएस के स्थापना दिवस के अवसर पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर का शुभारंभ संस्था की प्रधानाचार्य एवं रिटायर्ड कर्नल राम चंद द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत लोकल फॉर वोकल थीम पर आधारित ऐपण प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें वैदेही कांडपाल प्रथम, दिव्या द्वितीय एवं ज्योति बिष्ट तृतीय स्थान पर रही। संस्था में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।

प्रधानाचार्य रेखा असवाल ने कहा इस तरह क्रियाकलापों से छात्राओं में रोजगार के अवसर विकसित होंगे एवं आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका विजया वर्मा ने किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व निर्णायक मंडल की भूमिका में पतंजलि समिति रानीखेत के जिला प्रभारी मनोहर सिंह नेगी पतंजलि महिला समिति अल्मोड़ा की तहसील प्रभारी मंजू जोशी व संस्था की प्रधानाचार्य रेखा अस्वाल रहीं। मुख्य अतिथियों द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

क्रार्यक्रम में संस्था के राकेश सिंह शुभा पोखरिया सचिन जोशी, आईडी. तिवारी, आकांक्षा एवं संस्था के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।


Share Now