कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के देखते हुए किशोरों को सोमवार किशोरों को वैक्सीन लगाई जाएगी। जिसमें सबसे पहले 15-18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इस आयुवर्ग के लिए सिर्फ भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को मंजूरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि बच्चों पर उसकी वैक्सीन वयस्कों की तुलना में अधिक प्रभावी पाई गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से वैक्सीन मिक्सिंग से बचने के लिए विशेष इंतजाम करने के लिए निर्देशित किया है।
बता दें की किशोरों के टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल में शनिवार से ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया था। पोर्टल के रविवार शाम सात बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक इस आयुवर्ग में छह लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हुआ है। किशोरों के टीकाकरण के लिए जारी नए दिशानिर्देशों के अनुसार कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के साथ ही मौके पर भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा है। दूर दराज या जहां इंटरनेट की सुविधा नहीं है वहां के किशोर सीधे टीका केंद्र जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और उन्हें तुरंत टीका भी लगाया जाएगा।