लेफ्टिनेंट जनरल चन्नीरा बंसी पोनप्पा ने भारतीय सेना के डिप्टी चीफ आफ आर्मी स्टाफ के रूप पदभार किया ग्रहण

Share Now

नई दिल्ली। बुधवार को लेफ्टिनेंट जनरल चन्नीरा बंसी पोनप्पा ने भारतीय सेना के डिप्टी चीफ आफ आर्मी स्टाफ (IS & C) के रुप में पदभार ग्रहण किया है। जिसकी जानकारी भारतीय सेना ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दी हैं। ट्वीट कर पोस्ट में लिखा कि लेफ्टिनेंट जनरल को प्रतिष्ठित वज्र सेना की कमान संभालने का गौरव प्राप्त है।

आपको बता दें कि चन्नीरा बंसी पोनप्पा को 2012 में कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के हिस्से के रुप में गोमा भेजा गया था। इतना ही नहीं बल्कि पोनप्पा को मोनास्को नार्थ कीवी ब्रिगेड (NKB) और ब्रिगेडियर जनरल का कमांडर भी नियुक्त किया जा चुका है। साथ ही लेफ्टिनेंट जनरल पोनप्पा सी बंसी पोनप्पा ने ब्राजील में लेफ्टिनेंट जनरल कार्लोस अल्बर्टो डास सैंटोस क्रूज़ के साथ भी कार्य किया है। वहीं मार्च 2013 में वह भारत के लेफ्टिनेंट जनरल चंद्र प्रकाश के बाद MONUSCO के फोर्स कमांडर बने थे। बता दें कि उन्हें विभिन्न पुरस्कारों से भी नवाजा गया है ।


Share Now