राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने लोहड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल, भोगली बिहू, उत्तरायण और पौष पर्व के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी। बुधवार को राष्ट्रपति ने ट्वीट करते हुए कहा कि ये त्यौहार प्रकृति और कृषि के बीच अभिन्न संबंधों को रेखांकित करते हैं।
उन्होंने कहा, लोहड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल, भोगली बिहू, उत्तरायण और पौष पर्व पर सभी को शुभकामनाएं देता हूं। हमारे देश को परिभाषित करने वाली विविधता में एकता पर प्रकाश डालते हुए, ये त्यौहार प्रकृति और कृषि के संबंधों को रेखांकित करते हैं। मैं कामना करता हूं कि ये त्यौहार सभी के लिए समृद्धि और खुशी लाएं।