देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,313 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 57 संक्रमितों की मौत हुई है। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 20,742 है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,486 की कमी दर्ज की गई। संक्रमितों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.47 प्रतिशत है।
आंकड़ों के अनुसार दैनिक संक्रमण दर 4.31 प्रतिशत, साप्ताहिक संक्रमण दर 4.57 प्रतिशत है। देश में अभी तक 87.36 करोड़ से अधिक कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। देश में अभी तक कुल 4,32,67,571 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.2 प्रतिशत है।
इस दौरान राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 202.79 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 4 लाख 25 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए।