देश पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17,135 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस संक्रमण से 47 लोगों की मौत हुई। कल के मुकाबले बुधवार को नए संक्रमित मरीजों की संख्या में 3401 की तेजी आई है।
देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,37,057 हो गई है जो कुल मामलों का 0.31 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,735 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.49 प्रतिशत है।
वहीं दैनिक संक्रमण दर 3.69 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.67 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,34,03,610 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है।
इस दौरान राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 204.84 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।