हेल्थ टिप्स ::- बरसात के मौसम में खुजली की समस्याएं अधिक होने लगती हैं। खुजली होने पर दवा लेते हैं।बरसात के मौसम में खुजली की समस्या रहती ही है। स्किन एलर्जी खासकर तब होती है जब कोई इरिटेंट या फिर एलर्जी त्वचा के संपर्क में आती है और इम्यून सिस्टम उन्हें रोकने के लिए एंटीबॉडी रिलीज करती है। कई बार यह एलर्जी सामान्य तो कभी गंभीर हो सकती है।
त्वचा हमारे शरीर का सबसे बड़ा अंग होने के साथ ही सबसे संवेदनशील भी है। कई बार त्वचा पर एलर्जी होने से खुजली हो जाती है। इस स्थिति में सिर्फ खुजलाने की इच्छा होती है इसे एक प्रकार का चर्मरोग भी कह सकते हैं। खुजली शरीर के किसी एक हिस्से में और पूरे शरीर या कई अलग-अलग हिस्सों में हो सकती है। खुजली की समस्या आमतौर पर सूखी त्वचा में देखी जाती है।
उपाय –
नीम- नीम को खुजली पर बेहद असरदार माना जाता है शरीर पर नीम की पत्तियों को पीस कर भी लगा सकते हैं या इसके तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। नीम के एंटी बैक्टीरियल गुण खुजली को कम करते है।
हल्दी – हल्दी को नीम के तेल में मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इस पेस्ट को खुजली वाली जगह पर लगाएं कुछ देर रखने के बाद धो लें आराम महसूस होगा।
नारियल का तेल- स्किनकेयर के लिए सबसे बेहतरीन तेल है। इसमें मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं जो एलर्जी होने की स्थिति में यह त्वचा को सुरक्षित करता है। नारियल का तेल एलर्जी के कारण होने वाली खुजली को भी कम करता है।
तिल या सरसों का तेल – तेल को गर्म करके ठंडा करे उसे तेल से की गई मालिश से विकार खत्म होकर, खुजली की समस्या में राहत मिलती है।
एलोवेरा- एलोवेरा त्वचा के लिए बेहद लाभकारी होती है खुजली होने पर इसे खुजली वाले हिस्सों पर लगाएं इससे काफी आराम मिलेगा।
तुलसी- एक मुट्ठी तुलसी का पत्ते पीस कर इसे प्रभावित जगह पर लगाएं।
मुलतानी मिट्टी- मुल्तानी मिट्टी से स्किन की कई समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है खुजली होने पर मुल्तानी मिट्टी का लेप लगाना चाहिए।