मणिपुर के मोइरांग में महसूस किए गए भूकंप के झटके

Share Now

मणिपुर, एएनआई: मणिपुर के मोइरांग में गुरुवार शाम  छह बजकर 51 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई है। मंगलवार शाम राजधानी दिल्ली में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। जिसके बाद बुधवार शाम भी दिल्ली में 2.5 की तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया।

एक मिनट तक लगे भूकंप के झटके

मंगलवार 21 मार्च को, दिल्ली सहित उत्तर भारत के बड़े हिस्से में एक मिनट से अधिक समय तक तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश क्षेत्र था। इस दौरान तीव्रता 6.6 मापी गई थी। भूकंप के कारण पाकिस्तान और अफगानिस्तान में कुल मिलाकर लगभग 25 लोगों की मौत हुई और कुछ इमारतें क्षतिग्रस्त हुई। भारत में किसी भी तरह के जान या माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

भूकंप के बाद बना डर का माहौल

मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर के अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड में भी भूकंप के तेज झटके लगे। दिल्ली-एनसीआर में धरती डोलने के चलते इमारतें हिलने लगीं और डर के मारे लोग घरों और कार्यालयों से बाहर निकल आए। भूकंप के अन्य झटकों की आशंका के चलते काफी लोग देर रात तक घरों के बाहर खुले में ही डटे रहे। एक अधिकारी ने कहा कि भूकंप के तुरंत बाद जम्मू क्षेत्र के कुछ हिस्सों में मोबाइल सेवा बाधित हो गई।


Share Now