खौफनाकः यहां ट्रेन से उठी आग की लपटें! चढ़-उतर रहे थे लोग, धुआं देख मची अफरा-तफरी

Share Now

नई दिल्ली। मेरठ में आज सुबह-सुबह एक पैसेंजर ट्रेन में आग भड़क उठी। देखते ही देखते ट्रेन का एक कोच धू-धू कर जलने लगा। ट्रेन में आग लगने से वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गयी। बताया जा रहा है कि हादसा मेरठ शहर से 18 किमी दूर दौराला स्टेशन पर हुआ।
जानकारी के अनुसार सहारनपुर से दिल्ली की तरफ जा रही ट्रेन मेरठ के दौराला स्टेशन पर खड़ी हुई थी। अचानक ट्रेन के कोच में धुंआ उठने लगा। इस दौरान यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। ट्रेन में आग की शुरूआत इंजन से शुरू हुई। इंजन के पीछे वाले पेसेंजर डिब्बे ने भी आग पकड़ ली। यात्री ट्रेन से कूदकर जान बचाकर भागते रहे। इस दौरान यात्रियों ने वीडियो भी बना ली। आग से एक कोच जलकर खाक हो गया। इसे रेलवे के अधिकारियों ने ट्रेन से अलग किया। इंस्पेक्टर दौराला नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस मौके पर पर है। उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है। मुख्य अग्नि शमन अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।


Share Now