
भारत में कोरोना का ग्राफ आसमान छूने लगा है। दिल्ली समेत देश के कई अन्य राज्यों में कोरोना के मामलो लगातार बढ़ोतरी हो रही है। दिल्ली में शनिवार को पिछले 24 घण्टो के भीतर 20 हजार से अधिक नए मामले सामने आए है। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना के 41 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार शनिवार को 20,181 कोरोना के नए मामले सामने आए। इसके साथ ही कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 48,178 हो गई है। संक्रमण दर बढ़कर 19.6 फीसद हो गई है। पिछले 24 घंटे में 11,869 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 41434 नए मामले सामने आए, 9671 लोग डिस्चार्ज हुए और 13 लोगों की कोरोना से मौत हुई। सक्रिय मामले 1,73,238 हैं। इस बीच, ओमिक्रोन के 133 नए मामले आए, राज्य में अब तक ओमिक्रोन के कुल 1009 मामले दर्ज किए गए हैं। राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20,318 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 5 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। मुंबई में कोरोना के कुल सक्रिय मामले एक लाख 6 हजार 037 (1,06,037) हैं।






