DCGI की विशेषज्ञ समिति (SEC) ने भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर मान्यता दे दी है। जिसको लेकर बीते मंगलवार को एक्टपर्ट्स कमिटी ने एक अहम बैठक भी आयोजित की थी। जिसमें नेजल वैक्सीन को कोरोना के बूस्टर डोज के चौर पर इमरजेंसी यूज के लिए अनुमति मिल गई है।
ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की एक्सपर्ट कमिटी ने बुधवार को बड़ा फैसला लेते हुए भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर मान्यता दे दी है। जिसको लेकर मंगलवार को एक अहम बैठक भी आयोजित की गई थी। इसमें भारत बायोटेक कंपनी की नेजल वैक्सीन (नाक के जरिए दी जाने वाली वैक्सीन) को बूस्टर डोज के तौर पर मंजूरी देने पर विचार किया गया।
कंपनी ने इसके इस्तेमाल के लिए सरकार से मंजूरी मांगी थी। भारत बायोटेक का कहना है कि दो डोज लगवा चुके लोगों को अगर बूस्टर डोज दिया जाता है तो उसकी नेजल वैक्सीन अच्छा विकल्प साबित हो सकती है।