काफी लंबे समय के इंतजार के बाद अब देश में एक खुराक वाली कोरोना रोधी वैक्सीन आ चुकी है। सरकार द्वारा एक खुराक वाली स्पूतनिक लाइट वैक्सीन के आपात को इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है।
बताते चलें कि (डब्ल्यूएचओ) द्वारा स्पूतनिक को आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकीं है। वहीं स्पूतनिक लाइट आपात स्थिति में इस्तेमाल की मंजूरी पाने वाली नौंवी वैक्सीन है।
बता दे की दो दिन पूर्व ही के केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन के एक विशेषज्ञ पैनल ने कोविड रोधी वैक्सीन स्पुतनिक लाइट के सीमित आपातकालीन उपयोग की सिफारिश की थी। फार्मा कंपनी डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज के अनुसार स्पुतनिक लाइट को अर्जेंटीना और रूस समेत 29 देशों में मान्यता प्राप्त है, वहीं कोरोना वायरस के खिलाफ स्पूतनिक लाइट वर्जन 79.4 फ़ीसदी तक प्रभावी पाई गई है। इसकी कीमत करीब 730 रुपये से भी कम है।
रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने बताया कि जनवरी 2021 में कोवाक्सिन और कोविशील्ड वैक्सीन को सबसे पहले आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिली थी। इसके बाद छह और वैक्सीन को यह अनुमति मिली और अब नौंवी वैक्सीन के रूप में स्पूतनिक लाइट है जो कि कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए एक खुराक ही काफी है। देश में एकल खुराक वाली यह पहली वैक्सीन है। अभी तक देश में दो और तीन खुराक वाली वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिली थी।