4 फरवरी करेंट अफेयर्स प्रश्नोउत्तर पढ़िए लिंक पर

Share Now

(1) विश्व आद्रभूमि दिवस किस दिन मनाया जाता है ?

उत्तर:- 02 फरवरी

(2) किस राज्य की सरकार कर भुगतान करने वाले व्यापारियों के लिए रेटिंग स्कोर लागू करेगी ?

उत्तर :- केरल

(3) DRDL का निदेशक नियुक्त किसको किया गया है ?

उत्तर. जी ए श्रीनिवास मूर्ति

(4) किस राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ने चुनावी शेरा का अनावरण किया है ?

उत्तर:- पंजाब

(5) विश्व में इस्पात का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौनसा बना है ?

उत्तर:- चीन

(6) किसने गैर ईधन खुदरा स्टोर ‘ हैप्पीशॉप ‘ लांच किया है ?

उत्तर- HPCL

(7) भारत का पहला जियोलॉजिकल पार्क कहाँ पर बनेगा ?

उत्तर :- जबलपुर

(8) सेना की उत्तरी कमान के प्रभारी कौन बने हैं ?

उत्तर :- उपेंद्र द्विवेदी

(9) किसने ब्रिटानिया के अतरिक्त निदेशक के पद से इस्तीफा दिया ?

उत्तर :- उर्जित पटेल

(10) किस देश ने सबसे शक्तिशाली ह्वासोंग -12 बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है ?

उत्तर:- उत्तर कोरिया


Share Now