देश के इस राज्य में 100 प्रतिशत किशोरों ने ली वैक्सीनेशन की पहली डोज

Share Now

देश लगातार बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए देश में 15 से 18 आयुवर्ग के लिए वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया था। वहीं सूचना देते हुए तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम ने कहा कि राज्य में 100 प्रतिशत स्कूलों के 15 से 18 वर्ष के सभी छात्रों को कोविड वोक्सीनेशन की पहली डोज दे दी गई है। उन्होंने कहा कि राज्य ने 15 से 18 वर्ष के सभी छात्रों का वैक्सीनेशन का पहले दौर पूरा कर लिया है। तमिलनाडु में 15 से 18 साल की उम्र के 33.45 लाख बच्चे हैं। राज्य सरकार ने जनवरी के अंत तक किशोरों का पहले दौर का वैक्सीनेशन पूरा करने का लक्ष्य तय किया था, जिसको राज्य ने तय समय से पहले ही लक्ष्य को पूरा कर लिया है।

बता दें कि देश में किशोरों का वैक्सीनेशन 3 जनवरी से शुरू किया गया था।


Share Now