पहलगाम हमले के आतंकियों के पोस्टर, 20 लाख रुपये का एलान

Share Now

प्रयाग भारत, श्रीनगर:  22 अप्रैल को कश्मीर के अंतर्गत पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकी हमला हुआ। इस नरंसहार में एक नेपाली नागरिक सहित 26 लोगों की मौत हुई थी। हमले के 20 दिन बाद भी हमलावर पकड़ से बाहर है। आतंकियों की धर-पकड़ के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस जगह-जगह छापे मार रही है।

इसी क्रम में पुलिस ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन संदिग्धों की तस्वीरें साझा की है। कश्मीर में जगह-जगह इन आतंकियों के पोस्टर लगे हैं। इन आतंकियों का पता बताने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।

शोपियां, कुलगाम आदि जगहों पर लगे पोस्टर

जांच एजेंसियों ने इन आतंकियों के कई ओवरग्राउंड वर्करों को भी कथित तौर पर गिरफ्तार किया है। बैसरन पहलगाम नरसंहारमें लिप्त आतंकियों केा पकड़ने के लिए पुलिस व जांच एजेंसियों ने उनकी तस्वीरों वाले पोस्टर भी जारी किए हैं।

ये पोस्टर शोपियां , कुलगाम औा अनंतनाग में विभिन्न जगहो पर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में आतंकमुक्त कश्मीर के संकल्प को दोहराते हुए आतंकियों के बारे में विश्वसनीय जानकारी उपलब्ध कराने वाले के लिए 20 लाख रूपये का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस के अनुसार, आतंकियों के बारे में जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

आतंकियों के खात्मे के लिए चलाया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने 6-7 मई की आधी रात पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में (पीओके) में सैन्य कार्रवाई की। सेना ने पाकिस्तान और पीओके में बसे आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। वहीं, रक्षा मंत्री ने बताया कि इस पूरे अभियान में करीब 100 आतंकी मारे गए थे।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *