गली से घर लाकर आंगन में खड़ी की मोटरसाइकिल, सुबह स्टार्ट करने बैठा तो सीट के नीचे निकली ऐसी चीज कि उड़ गए होश !

Share Now

उत्तराखंड के चोरगलिया में दीपक पाठक नामक व्यक्ति की मोटर साइकिल में एक सांप घुस गया। जब वह बाजार जाने के लिए मोटर साइकिल स्टार्ट करने जा रहे थे तब उन्हें इसका पता चला। उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचित किया जिसके बाद सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया। यह घटना वाहन चालकों के लिए एक सबक है।

Hero Image

उत्तराखंड के चोरगलिया के ग्राम जयपुर खनवाल कटान में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यह मामला बाइक या अन्य वाहन चलाने वालों के लिए एक सीख भी है।

हुआ यूं कि ग्राम जयपुर खनवाल कटान निवासी दीपक पाठक आंगन में खडी अपनी मोटर साइकिल को बाजार जाने के लिए स्टार्ट करने लगे। तभी उन्होंने अपने पैर में किसी चीज का स्पर्श महसूस किया।

दीपक पाठक ने जैसी ही पीछे मुड़कर देखा तो लगभग तीन फीट लंबा सांप को मोटर साइकिल की गद्दी के नीचे घुस गया।

दीपक पाठक तुरंंत ही मोटर साइकिल छोड़ दूर खड़े हो गये और तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी। वन विभाग से सांप पकडने वाले आंनद तिवारी मौके पर पहुंचे और सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया।

 

 


Share Now