देवों के देव महादेव और जगत जननी माता पार्वती के पुत्र गणेश प्रथम पूजनीय कहे जाते हैं। गणेश जी प्रथम पूजनीय हैं ऐसे में हर पूजा-पाठ और शुभ काम की शुरुआत इन्हीं से होती है। वैसे तो गणेश की कृपा पाने के लिए और उन्हें प्रसन्न करने कई व्रत किए जा सकते हैं लेकिन आज हम आपको संकष्टी चतुर्थी के बारे में बताएंगे। हर महीने में दो चतुर्थी पड़ती है जिसमें एक संकष्टी चतुर्थी होती है और दूसरी विनायक चतुर्थी। दोनों ही चतुर्थी का अपना महत्व है। ऐसे में जो भी व्यक्ति इस दिन भगवान गणेश जी की पूजा-अर्चना करता है तो उन्हें इसका लाभ भी मिलता है। हालांकि कई ऐसे काम भी हैं जो अगर आप इस दिन करते हैं तो आपको गणेश जी की खास कृपा मिलती है। चलिए आपको बताते हैं कौन से हैं वो काम जो आपको संकष्टी चतुर्थी पर करने हैं जिससे आप पर बप्पा अपनी कृपा बरसाएंगे…
संकष्टी चतुर्थी के दिन जरूर करें ये काम
- कई लोगों को पता नहीं होता और वो केवल गणेश जी की पूजा करते हैं जबकि आपको गणेश जी के साथ उनकी पत्नियां रिद्धी-सिद्धी को भी साथ में रखना चाहिए। अगर आपके पास रिद्धी-सिद्धी की मूर्ति या तस्वीर न हो तो आप उनके नाम से सुपारी को रख सकते हैं।
- ये तो सभी जानते हैं कि गणेश जी को मोदक और लड्डू काफी पसंद है, ऐसे में अगर आप उनकी पूजा में उन्हें लड्डू और मोदक चढ़ाते हैं तो वो प्रसन्न होते हैं। आप इसके अलावा बप्पा को पान तथा लाल फूल और फल भी जरूर चढ़ाएं।
- केवल बप्पा की पूजा ही नहीं बल्कि संकष्टी चतुर्थी के दिन आपको अपने माता-पिता के पैरों को छूकर उनका आशीर्वाद लेना चाहिए। आपको इस दिन अपने माता-पिता या बड़ों का अपमान भी नहीं करना चाहिए।
- इस बात का ख्याल रखें कि बप्पा की पूजा के लिए दिशा भी ख्याल रखनी चाहिए। आप जब भी बप्पा की पूजा के लिए बैठें तो इस बात का ख्याल रखें कि आपका मुंह उत्तर दिशा की तरह हो।
- बहुत कम लोग ही ये जानते हैं कि गणेश संकष्टी की पूजा शाम के समय करनी चाहिए। ऐसे में आप शाम के समय पूजा जरूर करें।