भगोड़ा और रेप का आरोपी कथित धर्मगुरु नित्यानंद भारत के खिलाफ जहर उगलने का एक मौका नहीं छोड़ा रहा है। पहले जेनेवा में हुई यूएन की बैठक में कैलासा की स्थायी राजदूत मां विजयप्रिया नित्यानंद को भेजकर भारत के खिलाफ जहर उगला और अब चीन के साथ नजदीकियां बढ़ाकर नई साजिश रच रहा है। नित्यानंद अपने स्वयं रचित देश ‘यूनाइटेड स्टेट ऑफ कैलासा” को मान्यता दिलाने के लिए भारत के जानी दुश्मन चीन का सहारा ले रहा है। नित्यानंद ने शी जिनपिंग को तीसरी बार राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी है। तो चलिए जानते हैं कि नित्यानंद ने क्या कहा।
शी जिनपिंग को दी बधाई
शी जिनपिंग ने तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली है और नित्यानंद ने इस मौके पर शी जिनपिंग को बधाई दी है। नित्यानंद ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा-” संयुक्त राज्य कैलासा और हिंदू धर्म के सर्वोच्च धर्मगुरु, परम पावन भगवान नित्यानंद परमशिवम की ओर से हम शी जिनपिंग ( पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना) को राष्ट्रपति बनने की बधाई देते हैं।हम आपको राष्ट्रपति के रूप में एक सफल कार्यकाल के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहते हैं। आपके महान देश, इसके लोगों और कैलाश के बीच लंबे समय तक चलने वाले मैत्रीपूर्ण संबंधों की आशा है। परमशिव का आशीर्वाद चीन के लोगों के साथ मंगल, आर्थिक समृद्धि, शांति, प्रेम, स्वास्थ्य और खुशी के साथ बना रहें”।
On behalf of the United States of KAILASA and the Supreme Pontiff of Hinduism, His Divine Holiness Bhagavan Nithyananda Paramashivam, we convey our heartfelt congratulations H.E. Xi Jinping as President of the People's Republic of China.
We would like to offer to you our most… pic.twitter.com/vOyCH8Xev1— KAILASA's SPH NITHYANANDA (@SriNithyananda) March 11, 2023
चीन से बढ़ा रहा नजदीकियां
नित्यानंद ने अपने ट्वीट से चीन के साथ मैत्री संबंधों की बात की है। इस ट्वीट से साफ जाहिर होता है कि चीन के साथ नजदीकियां बढ़ाकर वो भारत के खिलाफ साजिश रचना चाहता है। इससे पहले जेनेवा में हुई यूएन की बैठक में कैलासा की स्थायी राजदूत मां विजयप्रिया नित्यानंद को भेजकर भारत के खिलाफ गलत बातें कही थीं। मां विजयप्रिया नित्यानंद ने कहा था कि भारत सरकार ने नित्यानंद पर जो आरोप लगाए हैं वो निराधार हैं और देश में सनातन हिंदुओं पर बहुत अत्याचार हो रहा है और इसे रोकने के लिए विश्व को एकजुट होने की जरूरत है।