“ऑपरेशन लंगड़ा” के डर से दो अपराधियों नें किया सरेंडर दो अभी भी फरार। चलती रोडवेज बस के ड्राइवर पर किए थे फायर।

Share Now

रामचरित मानस की भय बिनु होए ना प्रीत दोहे का प्रमाण ऊधमसिंह नगर जिले में एसएसपी मणिकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व में दिख रहा है जहाँ अपराधी भले ही आवेश में आकर अपराध तो करते हैं पर फिर दंड के भय से  क्षमा याचना और अपने अपराध को कबूल करते दिखे। बता दें कुछ दिन पूर्व रोड पर चलते समय पास मांगने को लेकर चलती रोडवेज बस के ड्राईवर पर 4 अपराधियों नें फायर झोंक दिए थे जिसमें से दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार हो गए। एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा फायरिंग की घटना का संज्ञान लेकर सख्त से सख्त कार्यवाही के आदेश दिए गए थे। जिसके चलते सूचना पर रुद्रपुर पुलिस द्वारा दो शातिर अभियुक्तों को One Stop सेंटर ब्लाक रोड रुद्रपुर पर घेरा गया।  जिसमें गिरफ्तारी के समय प्रथम के पास तमंचा था लेकिन उसे भय हो गया की तमंचे से फायर करने पर पुलिस के द्वारा गोली मार दी जाएगी। जिस कारण से उसने पुलिस पर फायर नहीं किया और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। और घटना में प्रयुक्त तमंचा व स्कूटी बरामद कर लिए गए। घटना के त्वरित खुलासे के लिए एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा पुलिस टीम हेतु 5000 रुपए के ईनाम की घोषणा भी की गई।

क्या है पूरा मामला?

दिनांक 22-2-2025 को कोतवाली रुद्रपुर पर दोपहर समय 01.10  बजे डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि काशीपुर रोड पर चार अज्ञात मोटरसाईकिल सवारों ने चलती हुई  रोडवेज बस पर फायर कर दिया है। उक्त सूचना पर कोतवाली रुद्रपुर से पुलिस फोर्स मौके पर रवाना हुये। कालर से वार्ता कर घटनास्थल पर पहुंचे तथा मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया तथा सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया व आसपास के लोगों तथा बस की सवारियों व बस चालक से  पूछताछ की गई तो घटना सही होना पायी गई तथा पाया गया कि दो अलग अलग दुपहिया अज्ञात सवारों द्वारा बस चालक से पास लेने  को लेकर हुई कमेंटबाजी में गुस्से में आकर बस चालकर जान से मारने की नीयत से दो फायर झौंक दिये उक्त गोली चालक के सिर के बगल से होकर निकल गई जिसमें चालक बाल बाल बच गया।

बस चालक सतीश यादव पुत्र राधेश्याम निवासी परताशपुर थाना बिथरीचैनपुर जिला बरेली  की तहरीर के आधार पर कोतवाली रुद्रपुर पर मुकदमा एफआईआर संख्या 96/2025 धारा 109/352 भारतीय न्याय संहिता बनाम अज्ञात चार मोटरसाईकिल सवार पंजीकृत की गई। चलती बस चालक के उपर  दिनदहाड़े हुई उक्त सनसनीखेज घटना को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गंभीरता से लेते हुये घटना के अनावरण हेतु तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल वादी मुकदमा तथा  मौके पर चश्मदीदों से पूछताछ की गई तथा आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये तो एक स्कूटी तथा एक बुलेट मोटरसाईकिल पर चार संदिग्ध देखे गये जिन्हें वादी मुकदमा द्वारा भी पहचाना गया। उक्त संदिग्धों की तलाश में विलासपुर तक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये तथा उक्त रुट पर मुखबिर भी मामूर किये गये।

दौराने तलाश उक्त अभियुक्तों के नाम प्रियाशु बाठला, प्रथमपाल, अक्षय सागर तथा हर्षदीप सिंह प्रकाश में आये जिनकी गिरफ्तारी हेतु मुखबिरों को भी एक्टिव किया गया। गठित टीम द्वारा मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर दिनांक 23-2-2024 की रात्रि में वन स्टाप सेंटर ब्लाक रोड रुद्रपुर के पास से  अभियुक्त प्रियांशु बाठला पुत्र राजकुमार बाठला निवासी गुरुनानक गल्स इंटर कालेज के पीछे वार्ड नंबर 30 आदर्श कालोनी रुद्रपुर जनपद उधमसिंहनगर, प्रथम पाल सिंह पुत्र रणधीर पाल सिंह निवासी मंजना थाना नवाबगंज जिला फरुखाबाद उत्तर प्रदेश हाल रायल रेजीडेंसी बगवाड़ा थाना रुद्रपुर जनपद उधमसिंहनगर को घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचे 315 बोर मय जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी के  साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों द्वारा पूछताछ पर बताया  कि घटना के दिन हम  दोनों अपने दो अन्य साथियों अक्षय व हर्षदीप के साथ दो अलग अलग दुपहिया वाहनो से रुद्रपुर से काशीपुर की तरफ जा रहे थे काशीपु फ्लाईओवर से आगे हमारे सामने से जो रोडवेज की बस चल रही थी उससे हम दोनों मोटर साईकिल सवारों ने पास लेने की कोशिश की तो रोडवेज बस ड्राइवर ने हमें जानबूझकर पास नही दिया। कुछ दूर आगे जाकर फिर हमने पास लेने की कोशिश की परन्तु बस ड्राइवर ने पास देने के बजाय स्पीड और बढा दी और हाथ बाहर निकालकर हमें पीटने का इशारा किया। जिस पर हर्षदीप सरदार को गुस्सा आ गया उसने अपना कडा निकालकर ड्राइवर की तरफ फैंका और प्रियांशु ने  उसे जोर से गाली भी दी। उसके बाद भी बस ड्राइबर ने जानबूझकर जब हमें आगे नही बढने दिया तो हम दोनों तथा बुलेट पर सवार हर्षदीप व अक्षय ने अपनी दुपहिया हल्की धीरी की और हर्षदीप ने कहा कि  आज इस रोडवेज ड्राइवर को इसकी औकात दिखाते है इसको आज जान से खत्म कर देते है। हर्षदीप और प्रथम के पास लोडेड तमंचा था प्रथम ने कहा बताओ क्या करना है तो सभी ने एक साथ कहा कि इस बस ड्राइवर को आज इसकी औकात बता ही देते है। योजना बनते ही अक्षय ने मोटर साईकिल दौडाते हुए  रोडवेज  बस ड्राइवर के बायी तरफ से  ड्राइवर पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया जो बस के ऊपर से होकर निकल गया।  हमारे पीछे आ रहे स्कूटी में प्रियांशु व हर्षदीप ने योजना बनाते हुए हर्षदीप ने तमंचा निकालकर चलते चलते बस ड्राइबर पर सीधा फायर झौक दिया जो बस के शीशे को पार करता हुआ उसके ड्राइविंग सीट की तरफ को निकल गया जिस पर बस लहराने लगी। फिर  हम लोग तेजी से बस से आगे निकलकर आनन्दम कट से कीरतपुर होते हुए विलासपुर की ओर भाग गये।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही।

पुलिस द्वारा दोनों अभियोग में अभियुक्तों द्वारा सामान्य आशय रखते हुये मिलकर अपराध कारित किये जाने पर अभियोग में धारा 3/5 भारतीय न्याय संहिता तथा अभियुक्त प्रथम से घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद होने पर अभियोग में धारा 3/25 आयुध अधिनियम की बढोत्तरी करते हुये गिफ्तार किया गया तथा दोनों अभियुक्तगणों को आज मा0न्यायालय पेश किया जायेगा। वांछित हर्षदीप व अक्षय की तलाश जारी है।

गिफ्तार अभियुक्त


1-   प्रियांशु बाठला पुत्र राजकुमार बाठला निवासी गुरुनानक गल्स इंटर कालेज के पीछे वार्ड नंबर 30 आदर्श कालोनी रुद्रपुर जनपद उधमसिंहनगर,
2- प्रथम पाल सिंह पुत्र रणधीर पाल सिंह निवासी मंजना थाना नवाबगंज जिला फरुखाबाद उत्तर प्रदेश हाल रायल रेजीडेंसी बगवाड़ा थाना रुद्रपुर जनपद उधमसिंहनगर,

बरामदा माल


1- एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर घटना में प्रयुक्त तथा एक अदद जिन्दा कारतूस
2- घटना में प्रयुक्त एक अदद स्कूटी।
*पुलिस टीम* प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, वरि0उ0नि0 ललित मोहन रावल, वरि0उ0नि0 नवीन बुधानी, उ0नि0 चंदन बिष्ट, उ0नि0 देवेन्द्र सिंह मेहता, का0 कृष्णा टम्टा, का0 दिनेश रावत, का0विशाल रावत।


Share Now