प्लाट के लेनदेन को लेकर टेकचंद ने की काशीपुर के पूर्व पार्षद की हत्या!

Share Now

काशीपुर में पूर्व पार्षद की हत्या मामले में आज एएसपी अभय प्रताप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर पूरी जानकारी दी।

एएसपी अभय सिंह काशीपुर

एएसपी अभय सिंह ने बताया कि बुधवार को कानूनगोयन निवासी पूर्व पार्षद विपिन शर्मा की हत्या मौहल्ले के ही रहने वाले टेकचंद ने फावड़े से हमला करके कर दी थी। जिसके बाद उसने कोतवाली में आकर आत्मसर्मपण कर दिया। एएसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह आम-अमरूद के बागों का ठेका लेता है। उसे अपने जानवर पालने के लिये घर के पास जमीन की जरूरत थी। उसके घर के पास एक 1348 स्कायर फीट का खाली प्लाट था। जिसे पूर्व पार्षद विपिन शर्मा उर्फ पप्पी अपना बताते थे। जिस पर उसने विपिन शर्मा से प्लाट की बात की और 800 रूपये स्कायर फिट के हिसाब से विपिन शर्मा देने को राजी हो गए। जिसका सौदा 10.25 लाख रूपये में हो गया। इस दौरान आरोपी ने बयाने के तौर पर 50 हजार रूपये भी मृतक को दे दिये। जिसके कुछ समय बाद करीब आरोपी ने दो लाख रूपये और दे दिए। तब मृतक ने बताया कि प्लाट उनके नाम पर नहीं है, प्लाट जसुपर क्षेत्र की दो महिलाओं के नाम पर है। महिलाओं को बुलाने का कहकर मृतक ने आरोपी की चेकबुक से दो-दो लाख रूपये के तीन चैक अपने पास रख लिये। उसके बाद महिलाओं के खाते में आरोपी ने तीन-तीन लाख रूपये और डाले। प्लाट की रजिस्ट्री उसके नाम हो गई तो तीन चैक में से मृतक ने दो चैक उसको वापस कर दिये। एएसपी ने बताया कि एक चैक मृतक ने प्लाट पर हुई चाहरदिवारी व भरान के रूपये देने पर वापस करने को कहा। कर्ज लेकर उसने करीब एक लाख रूपये और मृतक को दिये। जिसको लेकर आरोपी का कहना है कि वह चेक को लेकर उसको टार्चर करते और थाने में मुकदमा दर्ज करने को कहते थे। जिससे वह परेशान हो गया। बुधवार को वह अपने धनौरी स्थित खेत में काम करके बाइक से वापस घर लौट रहा था। इस दौरान उसकी बाइक में फावड़ा टंगा हुआ था। मौहल्ले में पहुंचने पर मृतक ने उसे रोक लिया और आज ही रूपये देने को कहा अन्यथा चेक को कोर्ट में लगाकर जेल भेजने को कहा।जिस पर उसका मृतक से झगड़ा हो गया और आवेश में आकर उसने विपिन शर्मा की फावड़ा मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया।


Share Now