वैक्सीनेशन को लेकर किशोरों में काफी उत्साह, जानिए छह दिन के भीतर कितने किशोरों ने ली वैक्सीन की पहली डोज

Share Now

किशोरों में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है। केवल छह दिन भीतर 15 से 18 आयुवर्ग के दो करोड़ से अधिक किशोरों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगा ली है। अभी सिर्फ भारत में ही किशोरों को बायोटेक की कोवैक्सीन लगाई जा रही है। जिसमें 15 से 18 आयुवर्ग के किशोरों की कुल संख्या लगभग 7.5 करोड़ है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने टीकाकरण को लेकर किशोरों के उत्साह की सराहना की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि किशोरों का टीकाकरण बहुत अच्छा चल रहा है। एक हफ्ते से कम समय में ही दो करोड़ से अधिक किशोरों को वैक्सीन की पहली डोज दे दी गई है।

आंकड़ों के मुताबिक 15-18 वर्ष के कुल 2.27 करोड़ किशोर पहली डोज ले चुके हैं। इस आयुवर्ग के लिए तीन जनवरी को टीकाकरण की शुरुआत हुई थी।


Share Now