देश में जानलेवा ओमिक्रोन का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में अबतक ओमिक्रोन के 17 राज्यों में 415 मामले सामने आ चुके है। वहीं 115 लोग स्वास्थ्य हो चुके है। अच्छी खबर यह है कि इस वायरस अब तक देश मे किसी की मौत नही हुई है।
महाराष्ट्र- कुल मामले 108, रिकवरी 42
दिल्ली- कुल मामले 79, रिकवरी 23
गुजरात- कुल मामले 43, रिकवरी 5
तेलंगाना- कुल मामले 38, रिकवरी 8
केरल- कुल मामले 37, रिकवरी 1
तमिलनाडु- कुल मामले 34, रिकवरी 0
कर्नाटक- कुल मामले 31, रिकवरी 15
राजस्थान- कुल मामले 22, रिकवरी 19
हरियाणा- कुल मामले 4, रिकवरी 2
उड़ीसा- कुल मामले 4, रिकवरी 0
आंध्र प्रदेश- कुल मामले 4, रिकवरी 1
जम्मू कश्मीर- कुल मामले 3, रिकवरी 3
बंगाल- कुल मामले 3, रिकवरी 1
उत्तर प्रदेश- कुल मामले 2, रिकवरी 2
चंडीगढ़- कुल मामले 1, रिकवरी 0
लद्दाख- कुल मामले 1, रिकवरी 1
उत्तराखंड- कुल मामले 1, रिकवरी 0
ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों ने पाबंदियां लगाना शुरू कर दिया है. वहीं उत्तर चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश में आज से नाइट कर्फ्यूलागू हो जाएगा. नाइट कर्फ्यू का वक्त रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक होगा।