भाजपा विधायक अभय वर्मा को दिल्ली विधानसभा से किया गया मार्शल आउट, केजरीवाल ने ली चुटकी

Share Now

दिल्ली विधानसभा में सोमवार को बजट सत्र के दौरान वित मंत्री कैलाश गहलोत के वक्तव्य के दौरान भाजपा विधायक अभय वर्मा द्वारा हंगामा करने पर उन्हें मार्शल आउट किया गया। गहलोत आबकारी नीति 2021-22 पर बोल रहे थे, जिसे उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा इसके कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद वापस ले लिया गया था।

बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि मैंने बजट को तैयार करने में काफी मेहनत की है। इसकी काफी तारीफ हो रही है। मगर विपक्ष इसमें भी कमियां निकाल रहा है, विपक्ष इसे कापी पेस्ट बता रहा है, यह ठीक नही है। इसी दौरान भाजपा विधायक अभय वर्मा हंगामा करने लगे और उन्हें बाहर निकाल दिया।

मंत्री ने कहा कि सदन को गुमराह करना बिल्कुल गलत है। अभय वर्मा ने आबकारी विभाग से दिए गए राजस्व के आंकड़ों को सदन में तोड़ मरोड़ कर पेश किया। मंत्री ने कहा कि यहां कि यहां अनपढ़ लोग भी आ गए हैं जो जवाब भी नही पढ़ते हैं और हो हल्ला मचाते हैं।

इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वक्तव्य दिया। सीएम ने कहा कि बच्चों के लिए हमने शिक्षा की व्यवस्था कर दी है। उन्होंने चुटकी ली और कहा कि मैं शिक्षा मंत्री आतिशी अनुरोध करूंगा कि बड़ों के लिए शिक्षा की व्यवस्था की जाए। यह बात उन्होंने वित्त मंत्री कैलाश गहलोत और भाजपा विधायक अभय वर्मा के बीच हुई बहस के संदर्भ में ये कही।

 


Share Now