ऑस्ट्रेलिया और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच चार मैचों की सीरीज जारी है। इस चार मैचों की सीरीज के तीन मुकाबले हो चुके हैं जिनमें से दो में भारतीय टीम को जीत हासिल हुई है। तो वहीं, एक मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खाते में गया है। चार मैचों की इस सीरीज का आखिरी और चौथा मुकाबला आज 9 से 13 मार्च के बीच होना है। ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम के बीच होने जा रहा चौथा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई PM एंथनी अल्बनीज भी इस मुकाबले को देखने पहुंच थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी मैच में टीम इंडिया को पहली सफलता मिल गई है। स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ट्रेविस हेड को कैच आउट कर ऑस्ट्रेलिया को झटका दिया। 32 रन बनाकर ट्रेविस हेड पवेलियन लौटे हैं।
लगभग 45 मिनट का मैच देखने के बाद स्टेडियम से निकले पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम
#BorderGavaskarTrophy2023 | Prime Minister Narendra Modi and Australian PM Anthony Albanese leave from Narendra Modi Stadium in Ahmedabad after watching the game on day 1 of the final Test match, briefly.
Australia won the toss and elected to bat first against India. pic.twitter.com/D8LyGf0Y93
— ANI (@ANI) March 9, 2023
अहमदाबाद में होने जा रहे ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत मैच की शुरुआत हो चुकी है। फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई टीम- 15/0 (4) पर है।
मैच के लिए टॉस हो चुका है। मुकाबले में टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया है और बैटिंग चुनी है।
स्टेडियम में मोदी और ऑस्ट्रेलियन पीएम बैठ चुके हैं।
The festivities have commenced. Half full/empty depending on your interpretation. Nowhere near the 100,000 forecast. #INDvAUS pic.twitter.com/NzOq4l6zxg
— Adam Collins (@collinsadam) March 9, 2023
ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम के बीच मुकाबला देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया के PM एंथनी अल्बनीज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंच गए हैं।
गुजरात: ऑस्ट्रेलिया के PM एंथनी अल्बनीज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे। PM नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया। PM मोदी और ऑस्ट्रेलियाई PM एंथनी अल्बनीज आज से शुरू हो रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन का मैच देखेंगे।#BorderGavaskarTrophy2023 pic.twitter.com/Z4APq19M0a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2023
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंच चुके हैं।
Gujarat | Prime Minister Narendra Modi arrives at Narendra Modi Stadium in Ahmedabad.
Governor Acharya Devvrat, CM Bhupendra Patel, state's Home Minister Harsh Sanghavi, BCCI president Roger Binny and BCCI secretary Jay Shah receive him. #BorderGavaskarTrophy2023 pic.twitter.com/daNobYUd5D
— ANI (@ANI) March 9, 2023
अहमदाबाद में होने जा रहे इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों ही टीमें स्टेडियम पहुंच चुकी हैं।
Hello from the world's largest cricket stadium – the Narendra Modi Stadium, Ahmedabad 🏟️👋#TeamIndia are all set to take on Australia in the fourth #INDvAUS Test 👌👌@GCAMotera | @mastercardindia pic.twitter.com/9IITpGMUNJ
— BCCI (@BCCI) March 9, 2023