देहरादून। उत्तराखण्ड में स्वास्थ्य सेवाओं के हाल किस कदर बेहाल हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ईएसआई द्वारा रातों-रात सैकड़ों कर्मचारियों को हटाने का आदेश जारी कर दिया गया। आदेश जारी होने के बाद आज अधिकांश जगहों पर मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई जगहों पर मरीजों की चिकित्सकों के साथ तनातनी भी देखने को मिली। इस दौरान मरीज उपचार के लिए इधर-उधर भटकते रहे। वहीं शासन द्वारा रातोंरात जारी आदेश के बाद हटाए गए कर्मचारियों में भी रोष देखने को मिला। कर्मचारियों का कहना था कि बिना सूचना दिए हटाने का फरमान सुना दिया गया। रुद्रपुर की बात करें तो यहां भी आज मरीजों को खासी परेशानियों से जूझना पड़ा। खबरों की मानें तो आज सुबह जैसे ही ईएसआई में तैनात कर्मचारी काम पर पहुंचे तो आदेश की बात सुनकर वह भौचक्के रह गए। दिनभर मरीज इधर से उधर भटकते दिखाई दिए।
Related Posts
दिल्ली रोड रेज: युवक की चाकू मारकर हत्या, अब सामने आया भयानक वीडियो
- News Desk
- February 15, 2023
- 0